कर्मवीर बाली ने माडल टाउन में विकास की बजरी हाथों में लेकर नगर निगम के खिलाफ जताया रोष

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने पाश इलाका माडल टाउन में विकास की बजरी हाथों में लेकर दिखाते हुए कहा कि मानकों के हिसाब से काम नहीं हो रहा। कर्मवीर बाली ने कहा होटल प्रैज़ीडैंट में आये दिन समारोह होते रहते हैं और मॉडल टाउन में सब्जी मंडी लगती है, जहां काफी भीड़ होती है। यहां पास ही बच्चों का स्कूल होने के कारण अभिभावक बच्चों को छोडऩे आते हैं और आये दिन यहां कोई ना कोई दुर्घटना हाती ही रहती है, परन्तु नगर निगम कुम्भकरण की नींद सोया हुआ है। यहां रात के समय समस्या और गम्भीर हो जाती है।

Advertisements

होशियारपुर का कैबिनेट मंत्री होने का होशियारपुर को गौरव प्राप्त है, लेकिन उनकी नाक के नीचे बिकास की धज्जीयां उड़ रही हैं। कर्मवीर बाली ने मांग की कि उस विभाग की जांच की जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। जिन्होंने घटिया सामग्री लगा कर कार्य किया है। हैरानी की बात है कि कहने को तो तारकोल की सडक़ है, लेकिन तारकोल तो नजऱ ही नहीं आती, बजरी जरुर नजऱ आ रही है जिसके कारण लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इस सडक़ को जल्दी बनाकर लोगों को राहत दी जाये। इस अवसर पर हरि मित्र भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here