लक्ष्मीकांता चावला ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम लिखा पत्र

senior bjp leader punjab

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री लक्ष्मीकांता चावला ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिन से यह समाचार आ रहा है कि पंजाब के जिला गुरदासपुर के एक विधायक ने अपने घर में बुलाकर सब इंस्पेक्टर पुलिस को पिटवाया है। अगर यह सच है तो बहुत ही निंदाजनक और दुखद है। सरकार की ओर से इस विषय में कोई वक्तव्य नहीं आया और प्रेस में, सोशल मीडिया में फोटो भी दिखाई जा रही हैं। मेरी जानकारी के अनुसार अब परचा भी दर्ज हुआ है, पर कार्यवाही कोई नहीं। कोई एमएलए हो या सांसद या कोई भी नेता, जो ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी को पीटता या पिटवाता है वह कानून की भाषा में अपराधी है।

Advertisements

कानून के अनुसार तो ड्यूटी से रोकना या यूनिफार्म पर हाथ डालना बहुत बड़ा अपराध है, पर ऐसी क्या मजबूरी है कि एक विधायक यह काम करे या अपने कारिंदों से करवाए तो सरकार खामोश बैठी है। वैसे पंजाब की जनता यह जानती और मानती है कि भ्रष्टाचार के केसों में भगवंत मान जी सबको एक जैसा कानूनी घेरा डाल रहे हैं, पर इस एमएलए को इतनी छूट क्यों? सबइंस्पेक्टर को पीटने के एक सप्ताह बाद भी वह आजाद घूम रहा है। या सरकार कार्रवाई करे या हिम्मत दिखाकर यह कह दे कि यह सब कुछ झूठ है। पुलिस अधिकारी को पिटवाया ही नहीं गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here