स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन डा. बलविंदर कुमार डमाणा ने नवरात्रों के शुभ अवसर पर माता चिंतपूर्णी मेले में जाने वाली संगतों के लिए जिला होशियारपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने मेडिकल कैंप में उपलब्ध दवाओं की जांच की और अपनी संतुष्टि व्यक्त की। सिविल सर्जन से बात करने पर उन्होंने कहा कि मेले में ब्लॉक हारटा बडला अधीन पड़ते गांव चौहाल और मंगुवाल बॉर्डर पर सीनियर मैडिकल अफसर डा मनप्रीत बैंस की अगुवाई में दो मेडिकल कैंप लगाए गए हैं, जहां स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी 24 घंटे मौजूद हैं।

Advertisements

किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए उक्त दोनों स्थानों पर एमएमयू तैनात हैं। मेले में चल रहे लंगरों में भोजन व पानी की जांच के लिए अलग से टीम तैनात की गयी है।स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला दिन-रात अपनी ड्यूटी पूरी तत्परता से निभा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जब तक मेला चलेगा ये शिविर इसी प्रकार चलते रहेंगे। उन्होंने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि स्वच्छता बनाए रखने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और यह यात्रा सुगम रहेगी। इस मौक़े सीनियर मेडिकल अफ़सर डा मनप्रीत सिंह बैंस भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here