पंजाब राज पावर कार्पोरेशन पैंशनर्स एसोसिएशन पंजाब की बैठक आयोजित

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: रिषीपाल। पंजाब राज पावर कार्पोरेशन पेंशनर्स एसोसिएशन पंजाब मंडल टांडा की मासिक बैठक आयोजित हुई। प्रधान हरदीप सिंह के नेतृत्व में स्थानीय शिमला पहाड़ी स्थित आयोजित बैठक दौरान समूह पेंशनर्स ने उन्हें पेश आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया। बैठक दौरान सचिव दलजीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछली अकाली सरकार ने दस साल तक उनकी मांगों को दरनिकार कर के उन्हें कोई सहूलत नहीं मिलने दी है। एसोसिएशन को कैप्टन सरकार पर पूर्ण भरोसा था, लेकिन इस सरकार ने भी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया है। अपनी मांगो के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की तरह उन्हें भो बिजली यूनिट में छूट मिले। मेडिकल भत्ता दो हज़ार रूपए प्रति महीना किया जाए।

Advertisements

नैशनल फिक्सेशन 1 -1 -2006 की जाए। केंद्र सरकार की तरह छठा पे कमीशन जल्द लागू किया जाए। पावरकॉम में लागू की गई कैश लेस ट्रीटमैंट स्कीम को जारी रहने दिया जाए तथा राज्य के हर एक जिले के अंदर ही एक अस्पताल से जोड़ा जाए। नवंबर महीना बीतने का बाद भी उनकी पेन्शन रिलीज़ नहीं की गई हैं ऐसे में उन्हें घर चलाने के लाले पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों की ओर ध्यान जल्द नहीं दिया तो वे संघर्ष तेज़ करने को मजबूर होंगे। इस दौरान उपप्रधान छज्जा सिंह, गुरदेव सिंह, प्रीतम सिंह, नत्था सिंह, करमचंद, रामजी दास, ओमदत्त, साधू सिंह, केवल सिंह, लेखराज, हरनाम सिंह, जोगिंदर सिंह व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here