आरबीएसके एवं होम्योपैथी विभाग द्वारा चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्वास्थ्य विभाग पंजाब और सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. बलविंदर कुमार डमाणा के निर्देशानुसार आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी में आर.बी.एस.के और होम्योपैथी विभाग सिविल अस्पताल होशियारपुर की तरफ़ से प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा के नेतृत्व में स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ए.एम.ओ डॉ.मनदीप कौर ने छात्राओं को एनीमिया, मासिक धर्म और व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में स्वास्थ्य वार्ता दी। बालिकाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उन्हें जागरूक किया गया।

Advertisements

लड़कियों को मासिक धर्म संबंधी समस्याओं के लिए दवाएँ भी दी गईं।प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा ने पूरी आरबीएसके और होम्योपैथी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह की जागरूकता संबंधी जानकारी बालिकाओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है। इस मौके पर एएमओ डॉ.विवेक कुमार, एच.एम.ओ डॉ.मीना, सुनीता फार्मासिस्ट, रंजना स्टाफ नर्स, मोनिका डिस्पेंसर और टीचिंग स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here