रोटरी क्लब मिड टाऊन द्वारा आई डोनेशन व कोर्निया ट्रांसप्लांटेशन पखवाड़े के अन्तर्गत जागरूकता कैम्प का किया आयोजन 

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन द्वारा नैशनल आई डोनेशन व कोर्निया ट्रांसप्लांटेशन पंद्रवाड़े का आयोजन प्रधान अमरजीत सिंह अरनेजा की अध्यक्षता मे स्थानीय पंजाब नैशनल बैंक, जालन्धर रोड के बाहर एक जागरूकता बूथ लगा कर किया गया। इस कैम्प का उद्घाटन पी.एन.बी. के सीनियर मैनेजर कमलजीत सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनको क्लब द्वारा प्रोजैक्ट गिफ्ट ऑफ साईट के अन्तर्गत कोर्नियल ब्लाईंट मरीज़ों की अन्धेरी ज़िन्दगी में रोशनी भरने के कार्य की जानकारी दी गई।

Advertisements

इस अवसर पर लोगों को मरणोपरांत आंखे दान करने के लिए जागरूक किया गया व लोगों को कोर्निया ब्लाईंड की जानकारी दी कि अगर आसपास कोई व्यक्ति कोर्निया से पीड़ित है तो वह रोटरी क्लब के सदस्यों से सम्पर्क कर सकता है। उस मरीज़ का आप्रेशन मुफ्त करवाया जायेगा व सारा खर्च रोटरी मिड टाऊन, होशियारपुर द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर सचिव इन्द्रपाल सचदेवा ने बताया कि सरकार द्वारा हर वर्ष 25-अगस्त से 8-सितम्बर तक आई डोनेशन व कोर्निया ट्रांसप्लांट पंद्रवाड़ा का आयोजन किया जाता है जिसमें लोगों को आंखे दान करने के लिए जागरूक किया जाता है व उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब मिड टाऊन के हर सदस्य व उनके परिवार ने आंखे दान करने का प्रण लिया हुआ है।

सारा क्लब नेत्रदानियों का क्लब है। इस अवसर पर आई डोनेशन ऐसोसिएशन होशियारपुर से स.बहारदुर सिंह सुनेत, बलजीत सिंह भी विशेष तौर पर शामिल हुये। इस अवसर पर प्रोजैक्ट चेयरमैन मनोज ओहरी, प्रवीण पलियाल, सतीश गुप्ता, अवतार सिंह, गोपाल वासुदेवा, जगमीत सिंह,, प्रवीण पब्बी, जोगिन्दर सिंह, अशोक शर्मा, मोहिन्दरपाल चावला, जसवन्त सिंह भोगल, रोहित चोपड़ा, सतीश अरोड़ा व जतिन्दर दुग्गल आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here