रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज में विश्व उद्यमिता दिवस मनाया गया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज में  विश्व उद्यमिता दिवस मनाया गया। जिस में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग  और आई टी विभाग के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके कॉलेज पुराने छात्र डिलिजेंटिक इन्फोटेक के सीईओ अजय कुमार ने छात्रों को संबोधन करते हुए कहा कि विश्व उद्यमिता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि उद्यमिता एंट्रेप्रेन्योरशिप नये संगठन आरम्भ करने की भावना को कहते हैं।

Advertisements

उद्यमिता में एक तरफ भरपूर लाभ कमाने की सम्भावना होती है तो दूसरी तरफ अनिश्चितता और अन्य खतरे की भी प्रबल संभावना होती है। इसके अलावा स्पीकर अजय ने उद्यमिता में कामयाबी हासिल करने के लिए टिप्स भी छात्रों के साथ शेयर किये। इस मौके कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ज्योत्स्ना ने छात्रों को उद्यमिता से जुड़ी चुनौतियों के बारे विस्तृत जानकारी दी।

अंत में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग व् आई टी विभाग के प्रभारी प्रो सिमरप्रीत  सिंह आए हुए स्पीकर का धन्यवाद किया और उद्यमिता पर अपने विचार परगट किये। इस मौके डॉ गौरव पराशर, प्रो बृजेश सिंह, प्रो गीतिंदर सैनी, प्रो परमजीत कौर और प्रो कविता धीमान के अलावा छात्र मौजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here