पड्डल में खुली भर्ती में दिखा युवाओं का जोश

12122558_1109080109102271_6083439749928089191_n

-सुबह तीन बजे से ही मैदान में प्रवेश के लिए लग गई थी लाइनें- -पहले दिन 4831 युवकों ने ग्राउंड टेस्ट मे लिया भाग-

Advertisements

मंडी (वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शर्मा): मंडी शहर के पड्डल ग्राउंड में छह अक्तूबर से शुरू हुई खुली भर्ती के लिए हजारों युवकों की भीड़ जुट गई है। भर्ती के पहले दिन पड्डल मैदान से गुरुद्वारा साहिब तक युवकों की लंबी कतारे लग गई।  सुबह तीन बजे ही युवय लाइन में खड़े हो गए थे। इस भर्ती में मंडी कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला के ऑनलाइन पंजीकृत युवा भाग लेरहे हैं। अब तक थल सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटीए सैनिक लिपिक और डी.एस.सी. पद की भर्ती के लिए 12000 से अधिक युवा अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं। भर्ती के संचालक के लिए सेना मुख्यालय की तरफ से 20 सेना अधिकारियों और 120 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भर्ती की हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं को प्रवेश पत्र के साथ सुबह चार बजे से पहले मैदान में प्रवेश करना होगा। 6 अक्तूबर को मंडी जिला के सदरए कोटलीए चच्योटए बालीचैकीए बल्हए पद्धर और थुनाग क्षेत्र के 4831 युवा ग्राउंड टेस्ट में भाग लिया। 7 अक्तूबर को सुंदरनगर संधोल सरकाघाट करसोग और लडभड़ोल क्षेत्र के 3131 आठ अक्टूबर को जोगिंद्रनगर, कुल्लू और लाहौल स्पीति के 2138 युवाओं की शारीरिक परीक्षा होगी। पांच अक्तूबर तक जो युवा ऑनलाइन पंजीकरण करवाएंगे उनकी शारीरिक परीक्षा नौ अक्तूबर को होगी। ऐसे युवाओं को प्रवेश पत्र पड्डल में ही उपलब्ध करवाने की भर्ती कार्यालय की तरफ से व्यवस्था की गई है। 10 अक्तूबर को सभी वर्गों के युवाओं के मेडिकल जांच के लिए आरिक्षत रखा गया है। इधर इस संबंध में सेना भरती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल अमरजीत वासदेव ने बताया कि भरती के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हैं और सुचारु तौर पर सेना भर्ती मंगलवार को शुरु कर दी गई है। मदन कुमार ने बताया कि भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए रहने और ठहरने के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here