अध्यापक गायब, ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला

2015_5$largeimg13_May_2015_001803037

-सिराज क्षेत्र के दुर्गम प्राइमरी स्कूल डोभा का हाल – शिक्षक के लगातार अनुपस्थित रहने से बच्चों की पढ़ाई ठप-

Advertisements

मंडी, (वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शर्मा): स्कूल से अक्सर शिक्षक के गायब रहने पर गुस्साए ग्रामीणों ने सिराज क्षेत्र के एक दुर्गम प्राइमरी स्कूल में ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में तैनात एक शिक्षक अकसर गायब रहता है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। सोमवार को उसके स्कूल में नहीं होने की सूचना पर ग्रामीणों ने छानबीन कर स्कूल में ताला जड़ दिया। वर्तमान में उक्त दुर्गम स्कूल में पहली से पांचवी कक्षा तक में करीब 25 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार सिराज क्षेत्र के दुर्गम प्राइमरी स्कूल डोभा में दो शिक्षक तैनात हैं। जिनमें एक की ड्यूटी चुनाव कार्य में बताई जाती है। वहीं दूसरा स्कूल में ही तैनात है। उपमंडल स्तरीय शिकायत निवारण समिति के सदस्य मेघ सिंह ने बताया कि उक्त शिक्षक कई बार स्कूल 12 बजे ही बंद कर देता है और अकसर स्कूल से गायब रहता है। सोमवार को स्कूल में शिक्षक नहीं होने की सूचना पर ग्राम पंचायत पंजाई के पूर्व प्रधान दया राम रूप सिंह केशव रामए ज्ञान चंद चंद्रमणी और मेघ सिंह ने मौके पर जाकर जायजा लिया। मौके पर पाया कि स्कूल में अध्यापक नहीं हैं और बच्चे इधर-उधर खेल रहे हैं। मौके पर स्कूल से ही अध्यापक को कॉल किया तो उसने खुद को बैठक में होने का तर्क दिया। इस पर ग्रामीणों ने सेंटर स्कूल और ब्लॉक कार्यालय में फोन कर बैठक होने के बारे में जानकारी जुटाई लेकिन दोनों ही जगहों से कोई भी बैठक नहीं होने का पता चला। जिस पर भड़के ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here