नशे की पुडिय़ा बनाने की वायरल वीडियो में आरोपी मां-बेटी गिरफ्तार, भाई पहले ही हो चुका है गिरफ्तार

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। कपूरथला के सुभानपुर रोड पर स्थित गांव बादशाहपुर वासी एक लडक़ी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कंडे की मदद से नशे की पुडिय़ा बनाने की वीडियो वायरल होने के मामले में जिला पुलिस ने अब आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके भाई को पहले ही 10 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया जा चुका है। इस बात की पुष्टि करते हुए एसपी डिटेक्टिव रमनिन्दर सिंह ने प्रैस वार्ता में बताया कि काबू की गई आरोपी मां बेटी से 26 ग्राम हेरोइन व् एक लाख रुपए की ड्रगमनी बरामद की है। एसपीडी रमनिंदर ने बताया कि बीते दिनों एक वायरल वीडियो में एक लडक़ी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कंडे की मदद से वजन कर नशे की पुडिय़ा बनाने के मामले में 3 पर एफआरआई दर्ज की गई थी। जिसके बाद छापेमारी कर लडक़ी के भाई गुरजंट सिंह को 10 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया था। जबकि आरोपी लडक़ी तथा उसकी मां फरार थी। जिनको आज जिला पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ सिटी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया है।

कपूरथला पुलिस की नशे के खिलाफ ये एहम कड़ी तोड़ी गई है जिसकी आम जनता में सराहना की जा रही है। एसपीडी रमनिंदर सिंह ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के दौरान पुलिस टीम ने कई और आरोपियों को भी काबू किया है और उनके खिलाफ 5 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को काबू किए आरोपियों में बेअंत सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी गांव बूट थाना सुभानपुर से 30 ग्राम हेरोइन बरामद कर सुभानपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। इसी तरह करमजीत पुत्र भूपेंद्र सिंह वासी बूट थाना सुभानपुर से चोरी की बाइक तथा 100 बोतल अवैध शराब बरामद की गई थी। वही 31 अगस्त को हरप्रीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह वासी बूट थाना सुभानपुर से 60 ग्राम हैरोइन बरामद कर मामला दर्ज किया गया था।और राजविंदर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह वासी बूट थाना सुभानपुर से 160 ग्राम हैरोइन बरामद दर्ज किया। वहीं मंगा सिंह,जोगा सिंह तथा निशान सिंह सभी पुत्र गुरदीप सिंह वासी गांव लाटियावाल हल्का सुलतानपुर लोधी के पास से 100 किलोग्राम डोडे चुरा पोस्त बरामद कर मामला दर्ज किया गया। नशे के खिलाफ कपूरथला जिला पुलिस युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। जिससे आम जनता को नशे के माहौल से निजात मिलेगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here