कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने अमृत सागर मित्तल के सहयोग से शहर का एक भाग लिया गोद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। होशियारपुर को साफ़ सुथरा बनाने हेतू स्थानीय विधायक व पंजाब सरकार के उद्योग व वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा द्वारा अन्थक प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी तहत होशियारपुर के प्रमुख उद्योगपति अमृत सागर मित्तल के सहयोग से सोनालिका समूह द्वारा शहर का एक भाग गोद लिया है, इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए वार्ड नं 29 के मुहल्ले रंजीत नगर व विक्रम एनक्लेव में सोनालिका द्वारा आई लव होशियारपुर मुहिम अधीन सफ़ाई मुहिम की शुरुआत प्रमुख समाज सेवक गुरदीप कटोच ने की,

Advertisements

इस अवसर पर उन्होंने उद्योग मंत्री अरोड़ा जी तथा अमृत सागर मित्तल जी के द्वारा मोहल्ले में सफाई अभियान शुरू करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सोनालिका समूह के इस उपयोगी मुहिम के तहत सफ़ाई सेवकों द्वारा मोहल्ले के घरों से गीला व सूखा कूड़ा करकट अलग अलग से इकठ्ठा किया जाएगा। जिसे आई लव होशियारपुर सफ़ाई मुहिम के सदस्य इस कूड़े को ढकी हुई ट्रैक्टर ट्राली में भर कर मेन कूड़ा डम्प घर पर जमा करवा कर आते है। कटोच ने मुहल्ला निवासियों घर से गीला व सूखा कचरा अलग से इक_ा करने की अपील की है।

इस मुहिम के मुख्य प्रबंधक कमेटी सदस्य नीरज मनोचा, रजनीश संदल व कृष्ण पाल ने बताया इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य शहर को कूड़ा करकट डम्प मुक्त करना है, उन्होंने शहर वासियों से इस सफ़ाई मुहिम से दिल से जुडऩे की अपील की। इस अवसर पर जय प्रकाश शर्मा, गुलशन अरोड़ा, सुनीश जैन, अजीत सिंह लक्की पूर्व पार्षद, राजिंदर परमार, हरचरण सिंह सोढ़ी, लेखराज, अनिल माथुर, मंजील नरूला, बब्बी, भोला सिंह बिल्ला, सुखदेव सिंह, राम कृष्ण, सतपाल, बूटा राम, राजिंदर कुमार, गगन, साहिल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here