टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। विक्टोरिया इंटरनैशनल स्कूल गांव बैंचा में 15 अगस्त के उपलक्ष में बच्चों ने आजादी दिवस मनाया। स्कूल डायरैक्टर जी.एस. मुल्तानी की अगुवाई में आयोजित समागम दौरान विद्यार्थियों ने देश भक्ति के साथ प्रेरित करने के लिए नाटक, भाषण, ग्रुप गीत, गीत तथा कविताएं पेश की।
इस दौरान डायरैक्टर जी.एस. मुल्तानी ने विद्यार्थियों को आजादी दिवस के बारे में बताते हुए बधाई भी दी। इस दौरान कोआर्डीनेटर सिमरन, राजविंदर कौर, नवदीप, रितु, जसप्रीत, मनदीप, शिवानी, मनप्रीत, अमनदीप, आकाश व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।