मुफ्त अनाज न मिलने के कारण पीड़ितो ने लगाई पूर्व कैबिनेट मन्त्री तीक्ष्ण के आगे गुहार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ज़िला भाजपा महामन्त्री व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू के नेतृत्व में वार्ड नम्बर 43, मुहल्ला कमालपुर, तुलसीनगर, कच्चे क्वाटर के नीले कार्ड धारकों ने तीक्ष्ण सूद जी के आगे गुहार लगाते हुये बताया कि लगातार 15 दिनों से हम डिप्पू होल्डरों के चक्कर लगा-लगाकर थक गये हैं और हर बार डिप्पू होल्डर यह ही कहता है कि मशीन नही चल रही इसलिए पर्ची नही दे सकता। अनाज मेरे पास पड़ा है। कई बार मौजूदा वार्ड पार्षद से भी इस सम्बन्धी गुहार लगा चुके हैं पर उनकी कोई सुनवाई नही हुई। फिर सभी निवासियों ने पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू के पास  गये और सुरेश भाटिया तुरंत उन्हें तीक्ष्ण सूद के पास लिजाकर उनकी समस्या के बारे में बताया। इस अवसर पर बहुत से वार्ड निवासियों ने बताया कि हमारे बहुत सारे कार्ड ऐसे हैं जो बिना किसी वजह से काट दिये गये हैं और जिनके कार्डों के ऊपर 6 सदस्यों का नाम है उनको केवल एक सदस्य का ही अनाज दिया जा रहा है जो सरेआम धक्केशाही है।

Advertisements

सारी बात सुनने के बात तीक्ष्ण सूद ने बताया कि यह योजना प्रधानमन्त्री गरीब अन्न कल्याण योजना है और यह अनाज केन्द्र सरकार द्वारा भेजा जाता है और पंजाब सरकार इसको सही ढंग से वितरित नही कर रही। तीक्ष्ण सूद जी द्वारा तुरंत खुराक सप्लाई विभाग के अफसरों से बात की और उन्होंने बताया कि मशीनों का सरवर डाऊन होने के कारण अनाज की पर्ची नही मिल रही। सूद ने कहा कि पंजाब सरकार हर मामले मे पूरी तरह से फेल साबित हुई है और उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि तुरंत इस समस्या को हल किया जाये ताकि गरीबों को अनाज मिल सके और जिन लोगों को कम अनाज मिल रहा है उनको पूरा अनाज दिया जाये। सूत्रों से यह खबर है कि यह अनाज 10 सितम्बर तक देना ज़रूरी है। अगर यह मशीनें नही चलती तो इसकी तिथी आगे बढ़ाई जाये  ताकि गरीब आदमी का चूल्हा जलता रहे।  इस अवसर पर भाटिया के इलावा पूर्व मेयर शिव सूद, यशपाल शर्मा, श्रीमति नीरू ग्रोवर, सुनीता चोपड़ा, ऊषा रानी, पूनम शर्मा, राज रानी, दर्शना रानी, नीलम, ममता, आशा रानी, रीरू गुजराती, राजेश कुमार गुजराती, सुमन, अंजलि, हरमेश लाल भट्टी, हरीश कुमार, कंचन बाला, नीलम ललित, विमला रानी, धर्म कुमार, गुड्डी गुजराती, रमेश गुजराती, दीपक कुमार, रीना गुजराती आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here