जिला अस्पताल में किया गया “आयुष्मान भव” कार्यक्रम का शुभारंभ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 13 सितंबर 23 को हमारे देश के माननीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर “आयुष्मान भव” कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ किया तथा जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का आधिकारिक शुभारंभ माननीय ए.डी.सी राहुल चाबा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार डमाना, एस.डी.एम इंद्रप्रीत सिंह, डी.एस.पी पलविंदर सिंह, सीनियर मेडिकल अफ़सर इंचार्ज सिविल अस्पताल होशियारपुर डॉ.स्वाति, सीनियर मेडिकल अफ़सर डॉ.मनमोहन सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.लखवीर सिंह, डी.एम.सी डॉ.हरबंस कौर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सीमा गर्ग, जिला परिषद के चेयरमैन देव राज सिंह एवं नेत्रदान एसोसिएशन के सरप्रस्त बहादुर सिंह सुनेत एवं सेहत विभाग के समस्त कार्यक्रम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements

 कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए सिविल सर्जन डॉ.बलविंदर कुमार  ने कहा कि इस अभियान के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े में स्वच्छता अभियान, अंगदान का संकल्प और रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य पांच साल से अधिक उम्र के हर बच्चे आई डी जेनरेट करना और 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति का 100 प्रतिशत बी.पी तथा मधुमेह की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करना है । इसके लिए प्रत्येक शनिवार को हेल्थ वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें टी.बी. शत-प्रतिशत पॉजिटिव मरीजों को मुफ़्त दवा/इलाज सुनिश्चित किया जाएगा और 85% मरीज ठीक करना सुनिश्चित किया जाएगा ।

 डी.एम.सी डॉ.हरबंस कौर ने कहा कि इस अभियान के दौरान गैर संचारी रोगों जैसे रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों को शत-प्रतिशत दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य मेले लगाए जाएंगे। इस दौरान उपस्थित लोगो द्वारा अंगदान का संकल्प भी लिया गया ।

डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर डॉ.तृप्ता देवी ने कहा कि इस अभियान को आशा वर्करों, ए.एन.एम और सी.एच.ओ के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। आज के कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा टी.बी मरीजों को राशन किट, स्वच्छता किट एवं मैट्रेस वितरित किए गये ।समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने वाले एन.जी.ओ को विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here