भागसू नाग में नहाते समय तेज बहाव में बह गया जालंधर निवासी पवन, 100 मीटर नीचे मिला शव

धर्मशाला (द स्टैलर न्यूज़)। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भागसू नाग में नहाने उतारा पंजाब के जालंधर का रहने वाला एक युवक तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा है कि युवक दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। अमित कुमार निवासी जालंधर ने पुलिस को बताया कि वह और उसके चार साथी भागसू नाग वाटरफॉल के साथ झरने में नहा रहे थे।

Advertisements

इस दौरान अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और उनका एक दोस्त पवन कुमार (32) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी नजदीक राकेश टेंट हाउस, जालंधर पानी के तेज बहाव में बह गया। बाकी दोस्त वहां से निकलने में सफल रहे। लापता युवक की तलाश के लिए एसडीआरफ कांगड़ा और स्थानीय पुलिस टीम ने अभियान चलाकर वाटरफाल से करीब 100 मीटर नीचे युवक का शव बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने उपरांत उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here