जीनियस स्कूल में मासिक धर्म स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित कार्यशाला का करवाया आयोजन

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: ध्रुव नारंग। जीनीयस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 21 सितंबर 2023 को मासिक धर्म स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित कार्यशाला का आयोजन करवाया गया। मनदीप कौर (इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष), कुलविंदर कौर (सचिव इनरव्हील क्लब), डॉ. आरती अग्रवाल (एनेस्थेटिक कंसल्टेंट क्रिटिकल केयर सिविल हॉस्पिटल रूपनगर), आशिमा (उपाध्यक्ष), वनिता गुप्ता (क्लब कोषाध्यक्ष) मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित हुए। यह कार्यशाला स्कूल की छठी कक्षा से 12वीं कक्षा की छात्राओं के लिए करवाई गई ताकि लड़कियों को मासिक धर्म और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए मार्गदर्शन मिले। मुख्य अतिथि का स्कूल के उप प्रिंसिपल भूपिंदर कौर ने स्वागत किया व उनका पौधा अभिनंदन किया गया। स्कूल मैनेजमेंट सूबा भूपिंदर सिंह व गुणवंत कौर ने कहा कि यह कार्यशाला छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए करवाई गई है ताकि जिन लड़कियों को छोटी उम्र में मासिक धर्म शुरू हो जाते हैं, उन्हें सही जानकारी व मार्गदर्शन दिया जा सके ताकि लड़कियां अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रख सके।

Advertisements

इस कार्यशाला में शरीर और समाज में चुनौतियों का सामना करने व उन्हें पार करने के लिए बच्चों को समझाया पर बताया गया। स्कूल निदेशक गुरप्रीत माथुर ने बताया कि लड़कियों के किशोरावस्था में शारीरिक मानसिक व व्यक्तिगत बदलाव आते हैं। यदि उनको सही ढंग से मार्गदर्शन न दिया जाए तो वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रख पाएंगी। उप प्रिंसिपल भूपिंदर कौर ने कहा कि इस कार्यशाला से छात्राओं ने अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना वह अपनी स्वच्छता को बनाए रखना सीखा व मासिक धर्म के दौरान हमारे स्वभाव व व्यवहार में जो बदलाव आते हैं। उनका सामना करते हुए खुद को साफ व शांत किस प्रकार रखना चाहिए, वह भी सीखा तथा उन्होंने इनर व्हील क्लब से उपस्थित मुख्य अतिथि गण का धन्यवाद किया कि उन्होंने बच्चों में बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी नेपकिन वितरित किए। अंत में अकादमिक डीन वनिता जैन ने उपस्थित सभी मुख्य अतिथिगण को धन्यवाद दिया कि वे अपने बहुमूल्य समय में से कुछ समय निकालकर हमारे बच्चों के लिए यहां उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here