संयुक्त किसान मोर्चे ने लगाया धरना और अधिकारियों को सौंपा मांगपत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। संयुक्त किसान मोर्चा भारत के आहवान पर होशियारपुर के मिनी सचिवालय के आगे विशाल धरना दे कर घेराव किया गया तथा जिलाधीश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से एक मांग पत्र दिया गया। इस घेराव के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।

Advertisements

इस अवसर पर किसान नेताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा दिल्ली धरने को स्थगित करते वक्त केन्द्र सरकार ने कई वादे किए थे, जो कि अब पूरे नहीं किए जा रहे हैं। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा सहित कई राज्यों में बारिश से भारी तबाही हुई है परन्तु न तो केन्द्र सरकार और न ही राज्य सरकारें लोगों और किसानों के नुकसान की भरपाई कर रही हैं। इस धरने को हरबंस सिंह संघा, जगतार सिंह भिंडर, दर्शन सिंह मट्टू, दविंद्र सिंह कक्कों, शिंगारा सिंह आदि किसान नेताओं ने संबोधित किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here