बजरंग दल ने पंजाबी गायक मास्टर सलीम के खिलाफ एफआरआई की मांग को लेकर दिया धरना 

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट-गौरव मढ़िया । नकोदर के बापू लाल बादशाह में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करते समय जगत जननी मां चिंतपूर्णी जी के बारे में गलत टिप्पणी करने वाले गायक मास्टर स्लिम के खिलाफ बजरंग दल द्वारा पिछले 19 अगस्त  एसएचओ थाना सिटी अमनदीप नाहर को लिखित शिकायत देते हुए मास्टर सलीम एफआरई दर्ज करने कि मांग कि थी। जिसके बावजूद एसएचओ द्वारा मास्टर सलीम पर एफआरआई दर्ज नहीं किए जाने से खफा बजरंग दल के कार्यकर्त्ता ने शनिवार को सुल्तानपुर लोधी रोड जाम कर रोष प्रदर्शन कर धरना दिया। इस धरने में शहर की अलग अलग सामाजिक, धार्मिक, राजनितिक पार्टिओ के पदाधिकारिओं नेर भाग लिया। इस दौरान डीएसपी हरप्रीत सिंह ने धरना स्थल पर पहुँच कर बजरंग दल नेताओ से बातचीत कर बताया कि पंजाबी गायक मास्टर सलीम पर गोरायां में एफआरआई दर्ज हो चुकी है,ऐजपार रूल बजरंग दल की शिकायत की कापी उसी एफआरआई के साथ लगा दी जाएगी। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।

इस अवसर पर बजरंग दल के पूर्व पंजाब प्रधान नरेश पंडित व जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिन्दू विरोधी गायको को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में हिन्दू धर्म की धार्मिक भावनाओ से खिलवाड़ अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।नरेश पंडित ने सनातन धर्म की शोभायात्राओं,मां भगवती के जागरण में विभिन्न मंदिर कमेटियों द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजनों व भजन गायकों द्वारा नशेड़ी किस्म के प्रोफेशनल लोगों को देवी-देवताओं का स्वरूप धारण करवाकर हिंदू धर्म के अनुयायियों की आस्था से खिलवाड़ रोकने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ व देवी-देवताओं का अपमान व हिंदू धर्म पर राजनीतिक खेल अब बर्दाश्त नहीं होगा। इस कार्य के लिए टास्क फोर्स का गठन करके देवी-देवताओं का अपमान रोका जाएगा। जीवन वालिया ने बताया कि जब किसी फिल्म,नाटक व अन्य कार्यक्रम में हिन्दू देवी-देवता का अपमान होता है तो हिंदू धर्म के ठेकेदार सड़कों पर उतरकर विरोध जताते हैं।

जब अपने ही धर्म के मंदिरों,घरों, सार्वजनिक कार्यक्रमों, शोभायात्राओ में नशेड़ी लोग सनातन धर्म के देवी-देवताओं का स्वरूप धारण कर नृत्य करते है तो उसे देखकर वह आंखें बंद क्यों कर लेते है?इस मौके पर अरुण सभरवाल,भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य राजेश पासी, शिव सेना शिंदे के जिला प्रधान मुकेश कश्यप,राम मंदिर के प्रधान जतिंदर छाबड़ा, सोनूं अग्रवाल,गुलशन महरा, संजय शर्मा, रिंकू छाबड़ा,अमन छाबड़ा,मंगत राम भोला,बजरंगी,हनी, दीपक मरवाहा, चंदरमोहन भोला, जोगिन्दर तलवाड़, राजू सूद,मोहित जसलल,सोनूं, बोनी,बिन्नी पंडित,बावा पंडित,चन्दन शर्मा,भाजपा नेता संदीप वालिया, हैप्पी छाबड़ा,विजय यादव,राजीव टंडन,रवि,सवामी रघुनाथ,मणि महेश मंदिर कमेटी के प्रधान अशोक अरोड़ा,सोनूं,दीपक,टिंकू बत्रा,हनी गुप्ता,सूरज वर्मा,राजू शेखूपुर,राजेश शर्,सुमित शर्मा आदि मौजूद थे।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here