आप नेता विकास मोमी ने बैलेट पेपर पर लोकसभा चुनाव करवाने की मांग की

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट-गौरव मढ़िया । लोकसभा चुनाव में ईवीएम मशीन के बदले बैलेट पेपर के इस्तेमाल को लेकर विपक्षी दलों को चुनाव आयोग से एक स्वर में मांग करनी चाहिए। यह बात शनिवार को आम आदमी पार्टी के सोशल मिडिया इंचार्ज विकास मोमी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।मोमी ने भारत निर्वाचन आयोग से लोकसभा चुनाव में ईवीएम के ऐवज में बैलेट पेपर पर मतदान कराने की मांग की। मोमी ने कहा कि लोकतंत्र तकनीक के भरोसे छोड़े जाने के मुकाबले काफी कीमती है। सवाल यह नहीं है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। लेकिन पेपर बैलट पर वापस जाने के लिए काफी वजहें हैं।एक सीधी सी वजह यह है कि एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) असल में है तो मशीन ही और अन्य मशीनों की तरह ही इसके साथ भी छेड़छाड़ हो सकती है, इसे हैक किया जा सकता है। इसके काम को बाधित किया जा सकता है, इससे खेला जा सकता है।

मोमी ने आगे कहा मुझे ईवीएम को लेकर भारत के निर्वाचन आयोग का वह पितृसत्तात्मक जुनून समझ नहीं आता।यहां तक कि वह देश, जहां पहले ईवीएम का इस्तेमाल किया जाता था, वहां भी अब वापस पेपर बैलट से ही चुनाव होते हैं। सीधा सा कारण यही है कि उनसे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।इसलिए इन हालात में 2024 के चुनाव पेपर बैलट से ही होने चाहिए। उन्होंने कहा कि पेपर बैलेट में वोट डालने वाले स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि उसने किस निशान पर मुहर लगाई है। मुहर लगाने के बाद वह बैलेट पेपर को मोड़कर सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधि के सामने उसे बैलेट बॉक्स में डालता है। कई देशों में (ईवीएम) पर बैन लगने के बाद बैलेट पेपर से चुनाव को सुरक्षित माना गया जिन देशों से (ईवीएम) टेक्नोलॉजी आई,वह देश भी बैलेट पेपर से चुनाव कराते हैं।मोमी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को भी चुनाव आयोग से लोकसभा चुनाव बेल्ट पेपर से करवाने की मांग जोरशोर से उठानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here