देश के युवाओं के लिए आज भी सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं शहीद भगत सिंह: कुलदीप धामी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी की अध्यक्षता में कीर्ति नगर में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस मौके पर सभी उपस्थित युवाओं ने शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर कुलदीप धामी ने कहा कि भगत सिंह हमारे देश के ऐसे महान क्रांतिकारी थे। जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए फांसी को हंस-हंसते चूम लिया।

Advertisements

इस मौके पर कुलदीप धामी ने देश भक्ति, वीरता बलिदान के प्रतीक भगत सिंह जी की जयंती को मनाकर गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह देश के युवाओं के लिए आज भी सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर विशेष तौर पर पहुंचे पार्षद जसवंत राये काला, पार्षद हरभगत सिंह तूली ने सोसायटी द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को शहीद भगत सिंह जी के दर्शाए मार्ग पर चलने के लिए भी प्रेरित किया।

इस अवसर पर मनीष पाल, नारायण सिंह, गुरविंदर सैनी, दलजीत सिंह, राजेश गुप्ता, गोल्डी कमालपुर, उमेश गुप्ता, मुनीश जोशी, मनदीप सिंह, बलविंदर कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, कंचन शर्मा, प्रियंका शर्मा, धर्मेश कुमार, आजाद कुमार, किशोर कुमार, दलजिंदर कुमार, बरजिंदर कुमार, गुरदीप सिंह, किरण कुमार आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here