टेंपो ड्राइवर हरनेक ने अपने खर्चे पर सड़क में पड़े गड्ढे मिट्टी से भरे

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: ध्रुव नारंग। आज के युग में हर एक इंसान का समाज सेवा करने का अपना अलग अलग तरीका है इसी तरीके को देखते हुए इस बार भारी बरसात होने के कारण सभी सड़के जगह-जगह से टूट कर अस्त-व्यस्त हो गई है। जिस कारण हर रोज काफी दुर्घटना हो रही है इन दुर्घटनाओं को देखकर टेंपो ड्राइवर हरनेक सिंह पक्कूमजरिया जो कि एक टेंपो ड्राइवर है वह हर रोज अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए अपने गांव पक्कू मजरा से रोपड़ के लिए आते हैं और जब वह घर से आते हैं तो उनको रास्ते में जहां पर भी मिट्टी या बजरी मिलती है तो मैं इस मैटिरियल को अपने टेंपो में भरकर ले आते हैं और जहां पर भी उनको कोई गढ्ढा दिखाई देता है।

Advertisements

वह उसमें मिट्टी भरकर उसको पूरा कर देते हैं। इसी लड़ी के अंतर्गत आज इन्होंने नंगल चौक से रेलवे क्रॉसिंग की तरफ काफी ज्यादा गड्ढे रोड पर पड़े हुए थे उनको दुकानदारों की सहायता से गढ्ढों को मिट्टी से भरा। और साथ में इन्होंने सरकार व प्रशासन से अपील की है कि जो भी सड़कों पर गद्दे पड़े हैं उनको जल्दी से जल्दी ठीक किए जाएं ताकि किसी की अनमोल जिंदगी को नुकसान न पहुंच पाए। इस मौके पर उनके साथ जगदीश चंद, इंद्रजीत, मिस्त्री गुरमीत सिंह, पोला ड्राइवर, बिट्टू व अन्य लोग दुकानदार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here