सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में मेरी माटी मेरा देश’’ से सम्बन्धित समारोह करवाये गये 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कार्यकारी प्रिंसीपल प्रोफैसर जसवीरा अनूप मिन्हास की अध्यक्षता में रैड रिबन क्लब तथा हिन्दी विभाग के मुखी विजय कुमार तथा सरोज शर्मा के सहयोग के साथ ’’मेरी माटी मेरा देश’’ समारोह से सम्बन्धित सैमीनार, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर बनाने के इलावा विद्यार्थियों द्वारा इक्ट्ठी की गई माटी को एक गमले में डालकर उसमें पौधा लगाने तथा एकता का प्रतीक दर्शाने से सम्बन्धित समरोह करवाये गये।  इस में कार्यकारी प्रिंसीपल प्रोफैसर जसवीरा अनूप मिन्हास ने विद्यार्थियों को अपने देश तथा माटी के साथ प्यार करने तथा अपने देश की बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

विजय कुमार ने मेरी माटी मेरा देश के महत्व पर प्रकाश डालते हुये विद्यार्थियों को माटी तथा देश के महत्व पर प्रकाश डालते हुये देश तथा माटी के साथ जुड़कर अपने फर्ज़ ईमानदारी के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया। सरोज शर्मा ने भी विषय के अनुसार विचार पेश किये। विद्यार्थियों में पिंकी, वंदना तथा सुभाष ने मेरी माटी मेरा देश से सम्बन्धित विचार पेश किये। छात्रा मनीषा, काजल, प्रियंका, लवप्रीत ने विषय के अनुसार गीत गाकर देश तथा माटी के साथ जोड़ने के भूमिका निभाई। विद्यार्थियों ने देश भगती तथा माटी के साथ जुड़ने का प्रण लिया। गमले में पौधा लगाकर एकता की भावना दर्शायी गई। राष्ट्रीय झंडे भी विद्यार्थियों ने पकड़े हुये थे जो देश भक्ति का प्रतीक थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here