विशाल शौर्य जागरण यात्रा में वाल्मीकि नौजवान सभा बढ़-चढ़ कर होगी शामिलः कोमल सहोता

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट- गौरव मढ़िया। हिन्दू समाज को जागरूक करने के लिए बजरंग द्वारा निकाली जा रही विशाल शौर्य जागरण यात्रा के सबंध में बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया और बजरंग दल नेता गुलशन महरा ने भगवान वाल्मीकि नौजवान सभा के प्रधान कोमल सहोता गागा को यात्रा में शामिल होने का निमत्रण पत्र दिया और बड़ी संख्या में शामिल होकर इस विशाल यात्रा को इतहासिक बनाने के लिए सहयोग मांगा। इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि नौजवान सभा के प्रधान कोमल सहोता गागा ने बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन वालिया को विश्वास दिलाया की भगवान वाल्मीकि नौजवान सभा इस विशाल शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होकर भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करेगी।इस दौरान कोमल सहोता गागा ने कहा कि सभी धार्मिक आयोजन में भाग लेने से मन को शांति मिलती है और आपसी भाईचारा भी बढ़ता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हमारे पर्व,धार्मिक आयोजन एवं समारोह वैज्ञानिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण से पूरी तरह सार्थक है।धार्मिक आयोजन लोगों में सकारात्मक संदेश देने का भी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे तीज-त्यौहार,पर्व एवं धार्मिक आयोजन हमें भगवान के निकट ले जाने में अहम भूमिका निभाते हैं।पूजा-पाठ करने से हमें आध्यात्मिक बल की भी प्राप्ति होती है।साथ ही सामाजिक सरोकारों की भावना को भी बढ़ावा देते हैं। गागा ने कहा कि भारत में धार्मिक विविधता और धार्मिक सहिष्णुता को कानून तथा समाज दोनो द्वारा मान्यता प्रदान किया गया है। सभी धर्म एक समान हैं। हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।धार्मिक सहभागिता से समाज में अमन-चैन का माहौल कायम होता है तो भाईचारे की भावना भी प्रबल होती है। एक दूसरे के सुख-दुख में बराबर के हिस्सेदारी बनी रहे तो एक दूसरे का सानिध्य मिलता रहेगा। इस अवसर पर हैप्पी सहोता,सचिन,सोनूं,मिठु,कोहली आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here