कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने बजवाड़ा अड्डा में बने बस क्यू शैल्टर का किया उद्घाटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: संदीप डोगरा। होशियारपुर के सर्वांगीण विकास को लेकर लगातार विकास योजनाएं चल रही है और शहर के साथ-साथ गांवों में किसी भी पक्ष से विकास के मामले में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यह विचार उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने बजवाड़ा अड्डा ऊना रोड में बने बस क्यू शैल्टर को जनता को समर्पित करते हुए रखे। इस दौरान उनके साथ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा भी मौजूद थे।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर को आदर्श शहरों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए सरकार की ओर से इसके सौंदर्यीकरण को लेकर काम चल रहा है। आने वाले समय में शहर में कई बड़े प्रोजैक्ट आने वाले हैं। इसी कड़ी में बस क्यू शैल्टरों का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि किसी भी व्यक्ति को बस आदि पकडऩे के लिए धूप या बारिश में खड़ा न होना पड़े। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए शहरों में ओपन जिम लगाए जा रहे हैं, इसी तरह गांवों में भी विकास कार्यों की श्रृंखला जारी है।

इस दौरान उनके साथ देहाती कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश डाबर, पार्षद सुरिंदर पाल सिद्धू, सुरिंदर कुमार छिंदा, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, तेजिंदर सिंह, रमिंदर सिंह, संजीव कुमार, धर्मवीर पराशर, वेद प्रकाश, अरु ण कुमार, सुरिंदर कुमार के अलावा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here