पांच साल जनता की करूंगा निस्वार्थ सेवा: आशीष शर्मा

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट- रजनीश शर्मा । विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत धनेड के धनेड गांव में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को पेश आ रही समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही समाधान किया। इससे पहले यहां पहुंचने पर विधायक आशीष शर्मा का गाँववासियों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि पांच साल जनता ने जो मौका सेवा करने का दिया है, वह निस्वार्थ भाव से यह पांच साल जनसेवा में लगाएंगे। अपने विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति, हर घर, हर गांव की समस्या लोग सीधे उनके समक्ष रख सकते हैं, वह इन समस्याओं का समाधान करवाने का पूरा प्रयत्न करेंगे और पहले भी जनसमस्याओं का निवारण व जनसेवा उनकी प्राथमिकता में रहा है।

Advertisements

इस मौके पर उन्होंने गाँव के शमशानघाट के रास्ते के लिए विधायक निधि से राशि मुहैया करवाने, गांव के मुख्य रास्ते का निर्माण करवाने, पेयजल लाइन का कार्य जल्द करवाने, हर घर नल योजना के तहत बच्चे कनेक्शनों को लगवाने सहित पानी और घरेलू गैस की समस्या जल्द हल करवाने, दो बेंच लगाने व दस सोलर लाइटें लगाने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने गांव में आपदा के कारण हुए नुकसान का भी जायजा लिया और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रशासन से दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि बीते 10 माह के कार्यकाल में वह अधिकतर समय अपने विधानसभा क्षेत्र में अपनों के बीच रहे हैं एवं लोगों के अच्छे बुरे और दुख दर्द में शामिल रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here