बाबा भूतगिरी मंदिर का वार्षिक भंडारा 7 जनवरी 2018 को

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सिंह। शिव मंदिर विकास समिति की बैठक प्रधान प्रदीप डोगरा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बाबा भूतगिरी जी के होने वाले वार्षिक भंडारे संबंधी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान भगवान शिव जी महाराज के चरणों में भंडारे का निमंत्रण पत्र चढ़ा कर आर्शीवाद प्राप्त लिया गया। इस दौरान सभी सदस्यों की ड्यूटियां लगाई गई। इस अवसर पर अशोक सूद हैप्पी ने बताया कि 6 जनवरी दिन शनिवार को सांय शिव शक्ति जागरण चौंकी 7 से 8.30 बजे तक, बाद में विशेष अतिथि समारोह व 9.15 पर लंगर वितरित किया जाएगा।

Advertisements

7 जनवरी को सुबह 10 बजे हवन यज्ञ, 12.15 पर ध्वजारोहण तथा 12.30 बजे कन्या पूजन किया जाएगा। इसके उपरांत 1.10 बजे भोग लगाने के पश्चात वार्षिक भंडारा शुरू किया जाएगा। इस दौरान कार्ड रिलीज करते हुए सभी शहर निवासियों को आमंत्रित किया गया। इस दौरान निशुल्क होम्यिोपैथिक कैंप डा. गिरीश चौधरी द्वारा लगाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रधान प्रदीप डोगरा, रघुवीर सिंह बेदी, एडवोकेट संदीप कुमार, कैप्टन दर्शन सिंह, हरी चंद पुरी, शिवम मरवाहा, नितिन वर्मा, अमित चौधरी, अश्विनी कालिया,विकास शर्मा, वी.के. भारद्वाज, पंडित श्याम, अरूण राज पुरोहित, सुरज प्रकाश शर्मा,कपिल गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here