आरएएफ ने पटियाला शहरवासियों को दिया भयमुक्त एवं पुख्ता सुरक्षा वातावरण का भरोसा, निकाला फ्लैग मार्च 

पटियाला, (द स्टैलर न्यूज़): ए/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा महेंद्र यादव (सहा.कमाण्डेंट) के नेतृत्व में परिचित अभ्यास के क्रम में तिसरे दिन पुलिस थाना लाहौरी गेट व थाना सिविल लाइन के थाना प्रभारी से मुलाकात की और थाना क्षेत्रों के संबंध में विभिन्न अहम जानकारियां हासिल की। इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की टीम और पुलिस ने साथ मिलकर लहोरी गेट, सनोरि अड्डा, गुरुबक्स कॉलोनी, राजपुरा कॉलोनी व थाना सिविल लाइन के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया व थाना क्षेत्र के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल की गई। इलाके के वरिष्ठ नागरिकों/समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों से मेल मिलाप कर पूर्व में घटित हुए अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इसके अलावा आमजन से भविष्य में संभावित धटनाए के बारे में व अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की।

Advertisements

महेंद्र यादव (सहा.कमाण्डेंट ) ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना, जनता में वर्दी के प्रति विश्वास बढ़ाना व जनता को भयमुक्त करने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, लोगों का मनोबल बढ़ाने एवं क्षेत्र में नागरिकों को कर्तव्यों को निर्वाह करने के लिए प्रेरित करना है । इस अभ्यास के दौरान 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के निरीक्षक रणसिंह यादव, निरीक्षक योगेन्द्र बसीठा, पुलिस थाना लाहौरी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक………, सिविल लाइन थाना प्रभारी……..,194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तथा थाने की पुलिस की टीमों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here