सिद्धार्थ के शतक व जतिन सोनी के आलराउंड प्रदर्शन से होशियारपुर ने नवांशहर को हराकर

cricut pics

-सिद्धार्थ ने 113 तथा जतिन सोनी ने 11 विकेट व 35 नटआउट रन बनाए-
होशियारपुर। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतरजिला अंडर-16 जोन-बी के लिए खेले गए दो दिवसीय मैच में होशियारपुर ने नवांशहर को 190 रन से हराकर 6 अंक अर्जित किए। होशियारपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाए। जिसमें सिद्धार्थ ने 26, कमल व जसकरन सिंह ने 17-17 रन का योगदान दिया। नवांशहर की टीम इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए होशियारपुर के गेंदबाजों के आगे ज्यादा समय टिक नहीं पाई तथा सारी टीम 85 रन बनाकर आउट हो गई। होशियारपुर की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए जतिन सोनी ने 8 विकेट व जसकरन सिंह ने 2 खिलाडिय़ों को आउट किया। 25 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में होशियारपुर के बल्लेबाजों ने संभल कर खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। इसमें सिद्धार्थ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 113 नटआउट, प्रिंस आकाशदीप सिंह ने 81 रन तथा जतिन सोनी ने 35 नट आउट रन बनाए। जीत के लिए 290 रन का लक्ष्य लेकर उतरी नवांशहर की टीम कुछ विशेष नहीं कर पाई तथा सारी टीम 95 रन बनाकर आल आउट हो गई। नवांशहर की तरफ से दिनेश ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। होशियारपुर की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए जतिन सोनी ने 3, युवराज, मनजिंदर तथा जसकरन सिंह ने 2-2 खिलाडिय़ों को आउट किया। इस प्रकार होशियारपुर ने लगातार दूसरा लीग मैच जीत कर 6 अंक अर्जित कर पूल में 13 अंकों के साथ अपना पहला स्थान बरकरार रखा। होशियारपुर की इस जीत में जतिन सोनी ने 11 विकेट व 35 नट आउट रन बनाकर अपने आलराउंड प्रदर्शन तथा सिद्धार्थ व प्रिंस आकाशदीप ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए क्रमश: 113 नटआउट व 81 रन का योगदान दिया। होशियारपुर की टीम की इस जीत पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. दलजीत खेला व सचिव डा. रमन घई ने समूह एसोसिएशन की तरफ से खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि जिले की इस अंडर-16 टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने पर टीम के सभी खिलाडिय़ों को एसोसिएशन की तरफ से विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस अवसर पर कोच दलजीत सिंह, दविंदर कौर व कोच चंदन कुमार तथा ट्रेनर कुलदीप धामी ने टीम की जीत पर शुभकामनाएं दी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here