उपलब्धि: वेदांत मंडल और दिव्यांश गर्ग ने पास की यैलो बैल्ट की परीक्षा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उदयीमान कराटेका वंदांत मंडल और दिव्यांश गर्ग ने यैलो बैल्ट व दिव्यांशी जोशी तथा रिया सिंह ने जगमोहन्स इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेडीशनल कराटे (जे.आई.टी.के.) के चीफ कराटे कोच शिहान जगमोहन विज द्वारा आयोजित बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में ग्रीन बैल्ट का टैस्ट पास करने का सम्मान हासिल किया। कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया से अप्रूव्ड ओकीनावान गोजूरियो कराटे फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित इस बैल्ट ग्रेडिंग टैस्ट में चयनित 17 कराटेकाज ने यह परीक्षा पास की। इस टैस्ट के लिए कम से कम 4 माह और अधिकतम 1 साल से ज्यादा तक लगातार कराटे ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले कराटेकाज का चयन किया गया था।

Advertisements

दिव्यांशी और रिया ने हासिल की ग्रीन बैल्ट, समारोह में बैल्ट प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को किया गया सम्मानित

उपरोक्त कराटेकाज के अलावा रयात बाहरा इंटरनैशनल स्कूल की राष्ट्रीय स्वर्णपदक विजेता लगनप्रीत कौर, अकादमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल की किरणवीर कौर, काजोरी शुक्ला के साथ-साथ हिमानिश बांगा, दिलशान सदाल, तनिष्क सैगल, आशीष ठाकुर, रोनित डींग, ईशांत शर्मा और राधव वर्मा ने भी यैलो बैल्ट का टैस्ट पास किया। इस मौके पर सोनालीका इंटरनैशनल ट्रैक्टर लिमिटेड के सी.एस.आर. विभाग के एस.के. पौमरा ने एक विशेष समारोह में कराटेकाज को बैल्ट टैस्ट के प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ओ.जी.के.एफ.आई. के सचिव एडवोकेट डा. दीपक शर्मा, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष विपुलव मंडल, भगवान श्री परशुराम सेना के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, दविंदर कुमार गप्पा और सीनियर क्रिकेट कोच विजय गट्टा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।

उपस्थित कराटेकाज, अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए दविंदर कुमार ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कोच शिहान जगमोहन विज की कराटे ट्रेनिंग की भर्सक प्रशंसा की और कहा कि विद्यार्थियों व युवाओं क नशे, टी.वी. और मोबाइल गेम्स जैसी लत से दूर रखकर जगमोहन विज ने समाज को जहां प्रशंसनीय सेवाएं दी हैं वहीं उनसे ट्रेनिंग प्राप्त कराटे खिलाडिय़ों ने अमेरिका, जापान, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, कैनेडा व मलेशिया इत्यादि देशों में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर पंजाब व भारत क सम्मान बढ़ाया है। इस अवसर पर एडवोकेट गौरव गर्ग, परमिंदर सिंह, दीपक शर्मा, नीती जगमोहन विज, सैमपाई हंसराज, सैमपाई प्रिंस मैहमी, सैमपाई सुधा सिल्ली, सुहानी विज, आशा रानी, नीलम सोनी, शांति शर्मा और रीना वालिया विशेष तौर से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here