जीनियस स्कूल में वार्षिक समारोह उड़ान का पहला दिन बहुत धूमधाम से मनाया गया

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टः ध्रुव नारंग। जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 25 अक्टूबर को वार्षिक समारोह उड़ान का पहला दिन बहुत धूमधाम से मनाया गया। पहले दिन का विषय साइकिल से चांद तक का सफर था। यह वार्षिक समारोह कक्षा 8 द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्कूल मैनेजमेंट सूबा भूपिंदर सिंह व गुणवंत कौर मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित हुए। उन्होंने छात्रों के प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि वे ओर भी अधिक बेहतर कर सकते हैं। कक्षा 8 के अभिभावक सम्मिलित हुए व उन्होंने अपने बच्चों द्वारा दिखाए गए कार्यक्रम को आनंदपूर्वक देखा।

Advertisements

स्कूल निदेशक गुरप्रीत माथुर ने सभी अभिभावकों व समारोह में उपस्थित सभी मेहमानों के समक्ष स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और छात्रों की मेहनत पर उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि आठवीं कक्षा के सभी छात्रों ने किसी न किसी गतिविधि में भाग लिया। यह बहुत ही प्रशंसनीय बात है। इससे उनकी मेहनत व लग्न का पता चलता है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि कुछ गलत भी हुआ है तो भी वे हिम्मत ना हारे क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। उप प्रिंसिपल भूपिंदर कौर ने कहा कि छात्रों को बहुमुखी होना चाहिए ताकि वे अपनी दायरे से बाहर होकर सोच समझ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here