छुट्टी वाले दिन भी पोलिंग बूथों पर प्राप्त किए जाएंगे दावे व एतराज: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से योग्यता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर वोटर सूचियों के विशेष संशोधन का प्रोग्राम जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि वोटर सूचियों का प्राथमिक प्रकाशन 27 अक्टूबर से शुरु हो गया है और 9 दिसंबर 2023 तक दावे व एतराज प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंधी 4 नवंबर 2023, 5 नवंबर 2023, 2 दिसंबर 2023 व 3 दिसंबर 2023 को विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जिस दौरान बी.एल.ओज अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक बैठकर योग्य व्यक्तियों से दावे व एतराज प्राप्त करेंगे।

Advertisements

जिला चुनाव अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्र व सेकेंडरी) को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में पोलिंग स्टेशन बने हुए हैं, उन स्कूलों के प्रिंसिपल व स्कूल प्रमुख को हिदायत की जाए कि उक्त तिथियों (4 नवंबर, 5 नवंबर, 2 दिसंबर व 3 दिसंबर) को स्कूल के चौकीदार या किसी जिम्मेदार कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर पोलिंग बूथ वाला कमरा व मेन गेट खुला रखा जाए व बी.एल.ओ को जरुरी दफ्तरी फर्नीचर मुहैया करवाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here