बिना सत्संग के मानव का जीवन अधूरा: रामा भाई जी

राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट-अनिल भारद्वाज: जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन बापू आसाराम आश्रम दसल में आयोजित करवाया गया। इस मौके पर लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया। सत्संग कार्यक्रम में परम पूज्य संत आसाराम बापू के परंपरिया शिष्य रामा भाई प्रवचनों से निहाल किया। सुबह सब से पहले आश्रम में बने नए सत्संग हॉल का उद्घाटन रामा भाई जी ने किया। उसके बाद सत्संग कार्यक्रम शुरू हुआ। सत्संग के दौरान रामा भाई जी ने आई हुई संगत को गुरु के ज्ञान के बारे में बताते हुए कहा कि बिना सत्संग के मानव जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि अगर जिंदगी में गुरु ना हो तो इंसान का जीना व्यर्थ है इसलिए हर किसी को गुरु धारण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूज्य बापूजी ने हम सब को जीना सिखाया है। उन्होंने कहा कि गुरु बिना कभी न उतरे पार। नाम बिन कभी न होय उद्धार॥
संग बिन कभी न पावे सार। प्रेम बिन कभी न पावे यार॥
जुक्ति बिन चढ़े न गगन मंझार। दया बिनु खुले न बज्र किवार॥
सुरत बिन होय न शब्द सम्हार। निरत बिन होय न धुन आधार॥
वहीं सत्संग उपरांत आश्रम में भंडार का आयोजन भी किया गया जिस में आए हुई संगत ने भंडारा ग्रहण किया।
यह कार्यक्रम श्री योग वेदांत सेवा समिति राजौरी द्वारा किया गया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here