पानी के लिए बारी मंदिर में तीन घंटे रोकी एनएच निर्माण की गाड़ियां

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । करीब तीन माह से पानी की समस्या से जूझ रहे चाहड़ गांव के निवासी शनिवार्वको सड़कों पर उतर आए। इन्होंने करीब तीन घंटे तक बारी मंदिर में निर्माण कंपनी की गाड़ियों का चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों जसवंत, कश्मीर चंद सहित दर्जनों महिलाओं ने समस्या हल न होने तक एनएच निर्माण कंपनी की गाड़ियां जाम कर देने की घोषणा कर दी ।

Advertisements

इस दौरान दोनों ओर लंबा जाम लग गया। बाद में जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता नितिन भारद्वाज और निर्माण कंपनी के एचआर रजनीश द्वारा अक्रोशित जनता को आश्वासन देने के बाद जाम खोल  दिया गया। कनिष्ठ अभियंता नितिन भारद्वाज का कहना है कि एनएच निर्माण कंपनी सहयोग नहीं कर रही है। इस वजह से लोग परेशान हो रहे हैं । अब मेन पाइप लाइन में फॉल्ट तलाशा जा रहा है। उधर एनएचआर कंपनी के एचआर रजनीश का कहना है कि कम्युनिकेशन गैप के कारण उन्हें जैसे ही समस्या का पता चला,  काम शुरू करवा दिया गया। शाम तक पानी की बहाली कर दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here