माता कौशल्या कन्या कल्याण समिति द्वारा लड़कियों और लड़कों को की गई छात्रवृत्ति प्रदान

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): माता कौशल्या कन्या कल्याण समिति की ओर से रविवार को गोलबाग स्थित शहीद मदनलाल ढींगरा स्मारक में आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों से संबंधित बच्चों की फीस के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई। 90 लड़कियों और 72 लड़कों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में श्री दुर्ग्याणा कमेटी की अध्यक्ष प्रो. लक्ष्मीकांता चावला विशेष तौर पर शामिल हुईं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे देश के प्रति प्रेम का भाव रखें।

Advertisements

क्रांतिकारी व शूरवीरों की गाथाएं पढ़ें। उनके अमिट बलिदान से प्रेरणा लें। प्रो. चावला ने कहा कि आज के युग में पश्चिमी संस्कृति बच्चों पर हावी हो रही है। यही वजह है कि वह अपनी संस्कृति से विमुख हो रहे हैं। प्रो. चावला ने शहरवासियों से अपील की कि वे इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना यथायोग्य योगदान दें। इस अवसर पर डा. राकेश शर्मा, अलि पाठक, पवन कुंदरा, माला चावला, महिला रोग विशेषज्ञ डा. जसजीत छाछी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here