हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। इंजीनियर संदीप शर्मा ने सब अर्बन डिवीजन होशियारपुर के सीनियर एक्सईयनका पद भार संभाल लिया है इस मौके पर सहायक एस ई गुरजिंदर सिंह इंजीनियर कुलदीप सिंह ठाकुर राजीव जायसवाल एसडीओ इंजीनियर विक्रांत जोशी एसडीओ इंजीनियर नरेंद्र सिंह एसडीओ तथा केवल शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित थे पदभार संभालने के बाद इंजीनियर संदीप शर्मा ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि लोगों को बिजली आपूर्ति के संबंध में कोई मुश्किल ना आए
इसके अलावा सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को जो लाभ दिए जा रहे हैं उसे पूरी तरह से उपभोक्ता तक पहुंचाया जाए उन्होंने कहा कि सर्दी के दिनों में बिजली की खपत चाहे गर्मियों के मुकाबले कम होती है लेकिन कई बार लोगों द्वारा पराली जलाए जाने के कारण बिजली की तारों को नुकसान पहुंचता है इसलिए लोगों को चाहिए कि वह पराली ना जलाएं इस एक तरफ वातावरण ठीक रहेगा दूसरी तरफ खेतों के पास लगी बिजली की तारों को भी नुकसान नहीं होगा उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की बिजली संबंधित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वह जरूर के अनुसार ही बिजली का प्रयोग करें