इंजीनियर संदीप शर्मा ने सब अर्बन डिवीजन होशियारपुर के सीनियर एक्सईयन का पदभार संभाला

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। इंजीनियर संदीप शर्मा ने सब अर्बन डिवीजन होशियारपुर के सीनियर एक्सईयनका पद भार संभाल लिया है इस मौके पर सहायक एस ई गुरजिंदर सिंह इंजीनियर कुलदीप सिंह ठाकुर राजीव जायसवाल एसडीओ इंजीनियर विक्रांत जोशी एसडीओ इंजीनियर नरेंद्र सिंह एसडीओ तथा केवल शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित थे पदभार संभालने के बाद इंजीनियर संदीप शर्मा ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि लोगों को बिजली आपूर्ति के संबंध में कोई मुश्किल ना आए

Advertisements

इसके अलावा सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को जो लाभ दिए जा रहे हैं उसे पूरी तरह से उपभोक्ता तक पहुंचाया जाए उन्होंने कहा कि सर्दी के दिनों में बिजली की खपत चाहे गर्मियों के मुकाबले कम होती है लेकिन कई बार लोगों द्वारा पराली जलाए जाने के कारण बिजली की तारों को नुकसान पहुंचता है इसलिए लोगों को चाहिए कि वह पराली ना जलाएं इस एक तरफ वातावरण ठीक रहेगा दूसरी तरफ खेतों के पास लगी बिजली की तारों को भी नुकसान नहीं होगा उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की बिजली संबंधित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वह जरूर के अनुसार ही बिजली का प्रयोग करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here