होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। द नॉर्थ जोन बैंक स्टाफ कोऑपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी होशियारपुर का 32 वार्षिक वार्षिक लाभांश वितरण समागम आयोजित किया गया | जिसमें दर्शन कुमार ऑडिट ऑफीसर कोऑपरेटिव सोसाइटी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए | इस मौके पर सभा के सदस्यों को लाभांश के चेक वितरित किए गए | समागम के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य एग्जीक्यूटिव पीसी शर्मा ने कहा कि सोसाइटी लंबे समय से लोगों की भलाई के लिए काम करती आ रही है | उन्होंने कहा कि पिछले साल के दौरान दो व्यक्तियों जिनकी मौत हो गई थी के लोन को एडजस्ट करते हुए माफ किया गया जो की 40000 के करीब बनता है | इसके अलावा 94000 रुपए के लोगों के लोन माफ किए गए | उन्होंने बताया कि 1991 में समिति का गठन किया गया था और उसे समय इसके 21 सदस्य थे जबकि आज 1050 से अधिक समिति के सदस्य हैं |
इस दौरान उन्होंने बताया कि समिति द्वारा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारू नंगल को 22000 रुपए की कॉपियां वितरित की गई | जबकि गवर्नमेंट हाई स्कूल आदमवाल को 38300 रुपए की 10 साइकिल जरूरतमंद लड़कियों को वितरित की गई | इसके अलावा सांझी रसोई को 16870 रुपए का राशन उपलब्ध करवाया गया |इस मौके पर मैनेजर हरिश्चंद्र मनोचा, प्रधान जगदेव परमार, उपाध्यक्ष जोगा सिंह, कोषाध्यक्ष डीपी शारदा, डायरेक्टर संतलाल अशोक शर्मा,हरभजन सिंह,राकेश मेहे, कांता सोढ़ी हितेश कुमार, पूर्व डायरेक्टर एल आर मनोचा भी उपस्थित थे|