सरकारी कॉलेज होशियारपुर में ’’एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ अभियान के तहत युवा संगम फेस-3 के अधीन करवाया गया सैमीनार  

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज होशियारपुर में प्रिंसीपल अनीता सागर की अध्यक्षता में रैड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस. इंचार्ज विजय कुमार के सहयोग के साथ ’’एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ अभियान के तहत युवा संगम फेस-3 सम्बन्धी सैमीनार करवाया गया। इस में प्रो. विजय कुमार ने विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ’’एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ अभियान के बारे में जानकारी देते हुये युवा संगम फेस-3 की जानकारी देते हुये कहा कि इन अभियानों के द्वारा ही हम एक दूसरे राज्यों के लोगों के करीब होते जा रहे है।

Advertisements

तथा हमें दूसरों राज्यों के बारे में तथा उनको हमारे राज्य के रीति-रिवाजों, संस्कारों, पहनावा, खाना-पीना, रहन-सहन, धर्म आदि के बारे में जानकारी मिलती है जिस कारण लोगों में प्रेम बढ़ता है तथा हमारी सोच में बदलाव आ जाता है तथा हम एक दूसरे को समझने लगते हैं। इसलिए युवा वर्ग को इस अभियान में हिस्सा लेकर इस को कामयाब बनाना चाहिए। प्रो.विजय कुमार के इलावा सरोज शर्मा, जसविन्दर कौर, नीति शर्मा, तजिन्दर कौर तथा सिमरजीत इस अवसर पर उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here