सुरक्षित प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं, प्रकृति की सुंदरता बढ़ाएं थीम के साथ टौणी देवी में दिवाली की धूम 

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जिसे भारत के हर प्रांत में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। खुशियों का यह त्यौहार बच्चे से लेकर बड़ों के लिए बेहद ही खास होता है। इस दिन सभी लोग अपने परिवार के साथ मिलकर दिवाली मनाते हैं। इसे स्वच्छता का त्योहार भी माना जाता है, लेकिन आतिशबाजी के कारण इस त्योहार का मतलब अब दिन प्रतिदिन बदलता जा रहा है। पटाखों से निकलने वाली जहरीले गैस पर्यावरण को तो नुकसान पहुंचा ही रही हैं साथ ही इससे आग लगने व शरीर को भी क्षति पहुंचने का खतरा बना रहता है। इसलिए दीपावली जैसे पावन पर्व के सांस्कृतिक महत्व को समझते हुए पर्यावरण संरक्षण का भी ख्याल रखने की जरूरत है। वातावरण स्वच्छ होगा, तभी हर नागरिक स्वस्थ रह पाएगा और अगर अपने गाँव, घर आंगन को प्रदूषण से बचाना है तो पटाखों से दूरी बनानी ही होगी। पटाखों को ना कह कर भी हम इस त्यौहार का आनंद उठा सकते हैं जिससे न केवल आर्तिक तौर पर बचत होगी अपितु स्वच्छता भी बनी रहेगी बच्चों एवं समाज को जागरूक करने के इसी उदेश्य से राजकीय (उत्कृष्ट) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी  में रंगोली  प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने प्रकृति की सुंदरता को बढ़ाने के लिए प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संदेश दिया। 

Advertisements

इस प्रतियोगिता में लक्ष्मी बाई सदन की पायल, शीतल, श्रेया, प्रियांशु प्रथम, गाँधी सदन की शिवांगी, तनवी, दीक्षा, अंशिका  द्वितीय जबकि विवेकानंद सदन की किरण, पलक, अंशिका, शगुन व सुभाष सदन की  साक्षी, अंजली, संजना, पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी विजेताओं को इनाम देते हुए प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा  ने कहा कि दिवाली के पर्व पर पटाखे जलाना कोई परंपरा का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि पटाखे निर्माता कंपनियों ने अपने लाभ के लिए इस पवित्र पर्व को चुना है। हम पूर्ण धार्मिक विधि विधान से पर्व मनाए,दिये जलाएं घर में रौशनी की खूब सजावट करें I अगर हम पटाखों से दूरी बनाए तो यह हम सबके भविष्य के लिए अच्छा कदम हो सकता हैं। इस समय वातावरण में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदुषण में दिवाली पर पटाखे न चलाकर पर्यावरण की सुरक्षा में हम सभी को योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार ने भी दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला lइस अवसर पर स्वयसेवियों ने सरस्वती मंदिर की सफाई करकर पूजा अर्चना की एवं मिस्ठान वितरित किया इस मौके पर सुरेश, सुरिंदर, लीना, संजीव, तनु, सुनीता, राजेश, सुमन, अदिति, नेहा सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here