ब्रम शंकर जिम्पा द्वारा दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की बधाई

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के राजस्व, पुनर्वास, आपदा प्रबंधन और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने दिवाली और बंदी छोड़ दिवस सम्बन्धी दुनिया भर में रहने वाले सभी पंजाबियों को दिल से बधाई दी है।  

Advertisements

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार झूठ पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुरायी पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और देश की सांस्कृतिक विरासत के नैतिक-मूल्यों और विचारधारा को दर्शाता है।  

उन्होंने पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए ग्रीन दिवाली मनाने की अपील की, क्योंकि प्रदूषण की समस्या बहुत गंभीर है और यह हम सभी को प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रदूषण की रोकथाम के लिए भरपूर और सार्थक प्रयास कर रही है और इस कार्य के लिए लोग ख़ुद आगे आकर सरकार का साथ दें।  

जिम्पा ने सभी देश निवासियों ख़ास तौर पर सिख कौम को ऐतिहासिक ‘बंदी छोड़ दिवस’ के अवसर पर भी बधाई दी है। इस दिन छटे गुरू श्री हरगोबिन्द साहिब ने साल 1612 दिवाली वाले दिन ग्वालियर के किले से 52 हिंदु राजाओं की रिहाई करवाई थी।  

जिम्पा ने राज्य के लोगों की भलाई और अच्छी सेहत के लिए अरदास की और उम्मीद जताई कि यह त्योहार सांप्रदायिक सद्भावना, आपसी भाईचारा, शान्ति और धर्म निरपेक्षता को और मज़बूत करेगा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here