‘विकास क्रांति की ओर बढ़ते कदम’ प्रोजैक्ट के अंतर्गत 867 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का होगा आगाज: ब्रम शंकर जिंपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बुद्ध राम व विधायक टांडा उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा गिल की मौजूदगी में 18 नवंबर को मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान व मुख्य मंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल की होशियारपुर में आमद को लेकर की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 18 नवंबर को होशियारपुर-फगवाड़ा बाईपास पर स्थित जैम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के नजदीक एक विशाल समागम करवाया जा रहा है, जहां 867 करोड़ रुपए की लागत के साथ ‘विकास क्रांति की ओर बढ़ते कदम’ प्रोजैक्ट के अंतर्गत होशियारपुर लोकसभा में अलग-अलग परियोजनाओं का आगाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने चहेते नेताओं का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कोई कमी न छोड़ी जाए।

Advertisements

मुख्य मंत्री पंजाब व मुख्य मंत्री दिल्ली 18 नवंबर को होशियारपुर में होने वाले विशाल समागम के दौरान करेंगे परियोजनाओं की शुरुआत

ब्रम शंकर जिंपा ने इस दौरान पंडाल, अलग-अलग ब्लाकों,  सुरक्षा, स्टेज, मैडिकल सुविधा, पार्किंग, ट्रैफिक व अन्य जरुरी प्रबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की ओर से होशियारपुर के विकास को हमेशा प्राथमिकता दी गई है, जिसके लिए होशियारपुर वासी हमेशा मुख्य मंत्री के आभारी रहेंगे।

इस मौके पर प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह, जगरुप सिंह सेखवां, मेयर सुरिंदर कुमार, चेयरपर्सन जिला योजना कमेटी करमजीत कौर, दोआबा इंचार्ज राजविंदर कौर थियाड़ा, लोकसभा इंचार्ज होशियारपुर हरविंदर सिंह बख्शी, श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा इंचार्ज मालविंदर सिंह कंग, जिला अध्यक्ष होशियारपुर गुरविंदर सिंह पाबला, जिलाध्यक्ष नवांशहर सतनाम सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here