प्रधान मुख्य वन पाल ने नवनियुक्त वन गार्डों के ट्रेनिंग कोर्स का किया निरीक्षण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डी.एफ.ओ होशियारपुर नलिन यादव ने बताया कि वर्ष 2023 में सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्त हुए वन गार्डों को 54वां 12 सप्ताह का बेसिक ट्रेनिंग कोर्स ट्रेनिंग मंडल होशियारपुर में करवाया गया। इस दौरान प्रधान मुख्य वन पंजाब रमन कांत मिश्रा की ओर से वन गार्ड बेसिक कोर्स का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी नवनियुक्त वन गार्डों को मेहनत व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संपदा की रक्षा को लेकर उन्हें आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी है।

Advertisements

इस दौरान मुख्य वन पाल निर्मल सिंह रंधावा, वनपाल नार्थ सर्कल होशियारपुर संजीव कुमार तिवाड़ी, वनपाल खोज सर्कल एस.एफ.आर.आई लाडोवाल(लुधियाना) सतनाम सिंह, वन मंडल अधिकारी(ट्रेनिंग) राजेश महाजन, वन रेंज अधिकारी ट्रेनिंग गुरदीप सिंह, वन रेंज अधिकारी जतिंदर सिंह राणा व वन विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here