जम्मू (द स्टैलर न्यूज़), पलक। जम्मू के गंग्याल के शंकर कालोनी में एक कारखाने में भीषण आग लग जाने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि कारखाने में थिनर मौजूद था। जिस कारण आग ने पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कारखाने में रखे सामान का काफी नुकसान हो गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।