आई.एम.ए. ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के साथ आयोगित की संगोष्ठी

IMA-Punjab-Hoshiarpur-Hold-seminar-pollution-control.jpg

Narula Lehnga House Hoshiarpur

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आई.एम.ए. ने प्रदूषण कंट्रोल विभाग के सहयोग से एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर प्रदूषण कंट्रोल विभाग के एस.डी.ओ. सखवंत सिंह एवं जे.ई. धर्मवीर सिंह तथा आई.एम.ए. पंजाब अध्यक्ष डा. राजिंदर शर्मा विशेष तौर से उपस्थित हुए।

Advertisements

IMA-Punjab-Hoshiarpur-Hold-seminar-pollution-control.jpg

इस दौरान एस.डी.ओ. सुखवंत सिंह व जे.ई. धर्मवीर सिंह ने उपस्थित डाक्टरों को प्रदूषण कंट्रोल संबंधी जानकारी देते हुए बायोमैडीकल वेस्ट नियंत्रण संबंधी जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि बायोमैडीकल वेस्ट को डिस्पोजऑफ करने के लिए इससे संबंधित गंदगी को अलग-अलग व नियमानुसार निर्धारित किए गए डस्टबीनों में डालना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने प्रदूषण कंट्रोल से संबंधित अन्य जानकारियां भी प्रदान की।

इस दौरान डा. राजिंदर शर्मा एवं आई.एम.ए. प्रदूषण सचिव डा. हरकंवलजीत सिंह ने भी अपने विचार पेश किए। इस अवसर पर आई.एम.ए. के पूर्व पंजाब प्रधान डा. कुलदीप सिंह तथा जिला अध्यक्ष केशव सूद सहित बड़ी संख्या में डाक्टर मौजूद थे।

hiwi cycle

Triangle Acadamy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here