पंजाब विधान सभा स्पीकर कुलतार संधवां द्वारा बलवंत खेड़ा के देहांत पर गहरा दुख जताया

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने स. बलवंत सिंह खेड़ा के देहांत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। आज यहाँ से जारी बयान में विधान सभा स्पीकर ने कहा कि स. बलवंत सिंह खेड़ा प्रसिद्ध समाजवादी नेता, शिक्षा शास्त्री और अध्यापक संघर्षों के अगली पंक्ति के नेता थे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि स. खेड़ा माल्टा जहाज़ दुर्घटना जांच मिशन के संस्थापक थे, उन्होंने इस कांड के तथ्यों और सिलसिले के बारीकियों से अवगत होने के लिए अनेकों सार्थक प्रयास किए और पीडि़तों की मदद की। उन्होंने कहा कि स. खेड़ा ने अपना कॅरियर एक अध्यापक के तौर पर शुरू किया और समय से पहले ही रिटायरमेंट लेकर समाज सेवा आरंभ कर दी। उन्होंने 100 से अधिक जनहित याचिकाएं दायर कीं।   स्पीकर ने ईश्वर के समक्ष प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here