नेशनल बुक ट्रस्ट ने लगाई किताबों की प्रदर्शनी

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा स्कूलों, लेखक और साहित्यकारों के लिए होशियारपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़  में पुस्तक मेला की शुरूआत हुई। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ के कैंपस में  पुस्तक प्रदर्शनी एवं बिक्री केंद्र का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा संजीव गौतम द्वारा  किया गया।उद्घाटन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी इंजीनियर संजीव गौतम ने कहा कि नेशनल बुक ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य पुस्तकों के प्रति पाठकों के सहित सभी की अभिरुचि बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि बुक ट्रस्ट अत्यंत कम मूल्य पर उच्च कोटि की पुस्तकों का प्रकाशन कर देश के विभिन्न भागों में आम पाठकों तक पहुंचाता है ।

Advertisements

इस पुस्तक मेले में नेशनल बुक ट्रस्ट ने अपनी मोबाइल बस  स्टॉल भी लगाई हैं। पुस्तक मेले में आने वाले लोगों ने पहले दिन खूब उत्साह दिखाया। यह प्रदर्शनी चार दिन चलेगी। इस प्रदर्शनी  में आए छात्रों ने पुस्तकों का ज्ञान हासिल किया। इस प्रदर्शनी में जिसमें इच्छुक लोगों ने आकर अपनी अपनी पसंद की किताबें खरीदीं। पुस्तक मेले में पंजाबी, हिंदी साहित्य से लेकर अंग्रेजी के साहित्यकारों की पुस्तकें भी मौजूद हैं। पुस्तक मेले के दौरान सभी प्रकाशकों, पुस्तक विक्रेताओं द्वारा सभी पुस्तकों की खरीद पर  की छूट दी जा रही है। इस अवसर पर प्रिंसिपल राजन अरोड़ा, बुक्स कोऑर्डिनेटर रजनीश कुमार, लेक्चर मनोज दत्ता, लेक्चर कृष्ण कुमार, एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट  प्रदीप पवार,एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट अनिल तिवारी, सुनील कुमार, संजय प्रसाद, अमित रामसा, इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here