स्वास्थ्य संभाल के लिए खेल व शारीरिक गतिविधियां जरुरी : जिलाधीश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिलाधीश विपुल उज्जवल व एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन ने होशियारपुर स्पोट्र्स क्लब द्वारा करवाई गई दूसरी होशियारपुर आफ मैराथन दौड़ को संयुक्त तौर पर हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। हाफ मैराथन दौड़ में सोनालीका इंटरनैशनल ट्रैक्टर लिमिटेड से जे.एस. चौहान भी विशेष तौर पर शामिल हुए।

Advertisements

रन फार हैल्थ का संदेश देते हुए यह दौड़ सविर्स क्लब होशियारपुर से होती हुई सैशन चौक, सरकारी कालेज चौक, फगवाड़ा चौक, घंटा घर चौक, शिमला पहाड़ी चौक, बुल्लावाड़ी चौक, वन चेतना पार्क सहित विभिन्न रूटों व रवाना होती हुई वापिल सर्विस क्लब में समाप्ति हुई। इस मैराथन दौड़ में 5 वर्ष से बच्चे से लेकर 86 वर्ष के बुजुर्गों ने हिस लेकर सभी को स्वास्थ्य संभाल के लिए अपने जीवन में खेल को अपनाते हुए तंदरुस्त रहने का संदेश दिया ।

– जिलाधीश व एस.एस.पी. ने हरी झंडी दिखाकर किया हाफ मैराथन दौड़ को रवाना

इस मौके पर एस.एस.पी. इलनचेलियन ने भी बच्चों, नौजवानों व बुजुर्गों के लिए अच्छी स्वास्थ की कामना करते हुए आगे बढऩे की अपील की। हमें संत, महापुरुषों ने भी यह संदेश दिया है कि स्वास्थ्य से बढक़र दुनिया में कोई चीज नहीं है। इस दौरान कार्रवाई गई हाफ मैराथन दौड़ में 2 किलोमीटर वर्ग में अधीराज कुमार सूद, 5 किलोमीटर वर्ग में विश्व कुमार व युग कौर, 10 किलोमीटर वर्ग में कुलबीर सिंह व पूजा कुमारी, 21 किलोमीटर वर्ग में मनजिंदर सिंह व सीमा कुमारी और सीनियर सिटीजन दौड़ में बलवंत सिंह, दविंदर कौर ने जीत हासिल की।

इसके बाद विजेताओं को जिलाधीश और एस.एस.पी. द्वारा इनाम और यादगारी चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर होशियारपुर स्पोट्र्स क्लब के प्रधान रमन वर्मा, वाईस प्रधान अंकुर सूद के अलावा रणदीप सिंह, नितिन चावला, विक्रम पटियाल सहित भारी संख्या में क्लब के मैंबर, बच्चे, नौजवान व बुजुर्ग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here