पंजाब सरकार द्वारा अलग-अलग पदों के लिए विभागीय परीक्षा 11 दिसंबर से

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़): सहायक कमिश्नरों, अतिरिक्त सहायक कमिश्नर/तहसीलदारों और अन्य विभागों के अधिकारियों की आगे की विभागीय परीक्षा 11 दिसंबर, 2023 से 15 दिसंबर, 2023 तक होगी। आज यहाँ इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जो अधिकारी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह 01 दिसंबर, 2023 तक अपने विभागों के द्वारा पर्सोनल विभाग के सचिव और सचिव, विभागीय परीक्षा समिति (पी.सी.एस. शाखा), पंजाब सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ को अपने आवेदन भेज सकते हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर भेजे गए आवेदन को किसी भी स्थिति में विचारा नहीं जायेगा, अधूरे आवेदन रद्द किए जाएंगे और कोई रोल नंबर जारी नहीं किया जायेगा, जिसके लिए सम्बन्धित आवेदनकर्ता जि़म्मेदार होगा। उन्होंने आगे कहा कि जिस उम्मीदवार को 07 दिसंबर, 2023 तक परीक्षाओं के लिए अपना रोल नंबर नहीं मिलता, वह ई-मेल ([email protected]) या टैलिफ़ोन (0172-2740553) (पी.बी.एक्स.- 4648) के ज़रिये पी.सी.एस. शाखा से संपर्क कर सकता है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here