सरकारी कॉलेज के रेड रिबन क्लब इंचार्ज विजय को राज्य स्तरीय समारोह में किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): सहायक डायरैक्टर युवक सेवायें होशियारपुर के स. प्रीत कोहली जी के नेतृत्व में सरकारी कॉलेज होशियारपुर के रेड रिबन क्लब इंचार्ज प्रो. विजय कुमार एड्स बीमारी, टी.वी. बीमारी, खूनदान, नशों, वातावरण के प्रति लगातार युवा वर्ग को प्रेरित करते हुए कॉलेज तथा गांवो में लगातार जागरुकता फैलाते रहते हैं तथा युवा वर्ग को इनके प्रति बनते फर्ज़ों का अहसास करवाते रहते हैं जिसके हमेशा सकारात्मक प्रभाव सामने आते हैं। इसी कारण उन्हें 1 बार नैशनल, लगातार 4 बार होशियारपुर जिले में तथा 2 बार राज्य स्तर पर सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। 

Advertisements

इस बार विश्व एड्स दिवस 2023 का राज्य स्तर का समागम लुधियाना में पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी , नैशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाईजेशन तथा सेहत एवं परिवार भलाई विभाग, पंजाब के सहयोग से करवाया गया, जिसमें राज्य स्तर पर चल रहे लगभग 700 (सात सौ) रेड रिबन क्लबों में कॉलेजों के 11 (ग्याराह) रेड रिबन क्लबों के इंचार्ज साहिबानों में से होशियारपुर जिले में सरकारी कॉलेज होशियारपुर के रेड रिबन क्लब इंचार्ज प्रो. विजय कुमार को भी कॉलेज द्वारा किये गये 2 सालों के कार्यों के आधार पर डा. बलबीर सिंह सेहत तथा परिवार भलाई, मैडिकल शिक्षा तथा खोज मंत्री, पंजाब द्वारा स्टेट अवार्ड के तौर पर मोमेंटो तथा सर्टीफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रो. विजय कुमार ने कहा कि उन्हें जो यह स्टेट अवार्ड सरकार द्वारा प्रदान किया गया है उसके मिलने में कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर रणजीत कुमार, सरोज शर्मा, बिंदु शर्मा, कुलविंदर कौर तथा विद्यार्थी साहिल, अर्ष, तानीया तथा सुभाष कुमार का विशेष सहयोग मिलता रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here