सिद्धार्थ के लगातार दूसरे शतक से होशियारपुर ने मोगा को हराया

cricut photo

-सिद्धार्थ बख्शी ने 128 तथा प्रिंस आकाशदीप ने 135 रन की शानदार शतकीय पारी खेली-मोगा को हराकर बोनस अंक के साथ होशियारपुर ने अर्जित किए सात अंक-
होशियारपुर। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप बी में होशियारपुर की अंडर-16 टीम ने मोगा जिला को एक पारी व 173 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत अर्जित की। इस जीत के साथ ही होशियारपुर ने जोन-बी में 20 अंक लेकर पहला नंबर बना लिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एच.डी.सी.ए. सचिव डा. रमन घई ने बताया कि स्थानीय रेलवे मंडी खेल मैदान में खेले गए दो दिवसीय मैच में होशियारपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थ तथा प्रिंस आकाशदीप की शतकीय पारियों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 324 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। होशियारपुर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थ बख्शी ने लगातार अपने दूसरे मैच में शतक लगाते हुए 128 रन तथा कप्तान प्रिंस आकाशदीप ने 135 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा राजू कुमार ने 24 तथा जसकरन सिंह ने 15 रन का योगदान दिया। डा. घई ने बताया कि 324 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोगा की टीम शुरू में ही लडख़ड़ा गई तथा सारी टीम केवल 67 रन बनाकर ही आउट हो गई। होशियारपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसकरन सिंह ने 5, शाश्वत तिवाड़ी ने 4 तथा जतिन सोनी ने 1 खिलाड़ी को आउट किया। दूसरी पारी में फाओ वन पर खेलते हुए मोगा की टीम कुछ विशेष नहीं कर पाई और सारी टीम केवल 84 रन पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में होशियारपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जतिन सोनी, साहिल गट्टा तथा प्रिंस आकाशदीप ने 2-2 खिलाडिय़ों को आउट किया। इसके अलावा शाश्वत तिवाड़ी, मनजिंदर, जसकरन व युवराज ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार होशियारपुर ने यह मैच 173 रन व एक पारी से जीत कर बोनस अंक के साथ 7 अंक अर्जित किए। इस जीत पर एच.डी.सी.ए. अध्यक्ष डा. दलजीत खेला ने खिलाडिय़ों को अपनी मुबारकवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से इस अंडर-16 टीम ने अपने तीनों मैचों में अपने प्रतिवंधियों को बढ़े अंतरों से हराया है इससे आने वाले समय में एच.डी.सी.ए. का भविष्य और अच्छा बनेगा। इस जीत पर उन्होंने खिलाडिय़ों को विशेष तौर पर सम्मानित करने की बात कही। इस मौके पर एच.डी.सी.ए. संयुक्त सचिव विवेक साहनी, जिला कोच दलजीत सिंह, दविंदर कौर, ट्रेनर कुलदीप धामी, पी.सी.ए. सिलैक्टर हरजीत सिंह, बलविंदर कुमार आदि उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here