पंजाब एक्शन कमेटी की बैठक 14 को : कुलवंत सैनी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। नगर निगम होशियारपुर के सभी ब्रांचों के मुलाजिमों की एक बैठक महासचिव पंजाब कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर कुलवंत सिंह सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि जब से सरकार बनी है पंजाब में सभी विभागों के मुलाजिमों अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डी.ए. का लाभ, 119 प्रतिशत 1-1-16 को दिया है वो 1-7-15 से देना था, 6 महीने पीछे पड़ गया। 125 प्रतिशत जोकि 1-11-16 को दिया वो 1-1-16 को देना था वो 10 महीने पीछे है और 132 प्रतिशत जोकि 1-1-17 को दिया गया है वो 1-7-16 को देना था वो 6 महीने पीछे है।

Advertisements

इसके बाद केंद्र सरकर ने और भी डी.ए. दिया नया वेतन आयोग लागू किया जिसके बारे में पंजाब सरकार ने न सोचकर कर्मचारियों के हकों पर पानी फेर दिया। जब भी कोई सरकार से अपनी मांगे रखता है तो सरकार खजाना खाली का राग अलापने लगती है जब सरकार ने बनने था। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले ही मालूम था कि खजाना खाली है तो कर्मचारियों व आम लोगों के साथ क्यों झूठे वादे किए।

उन्होंने कहा कि इस संबंधी में पंजाब एक्शन कमेटी की बैठक 14 जनवरी 2018 को बुलाई गई है। जिसमें सरकार की नीतियों के विरुद्ध हड़ताल का फैसला लिया जाएगा। इस बैठक में सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान राकेश राजा, अमित गिल, सन्नी लहोरिया, दीपू, रोहित भट्टी, नीटा, सागर मट्टू, फायर बिग्रेड यूनियन के प्रधान प्रवीण सैनी, विजय कुमार व डिम्पी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here